आप देश के कोई भी हिस्से में रहते हैं तो सबसे पहले आपको राजस्थान के चित्तौड़गढ़ या उदयपुर आना होगा । वहा से श्री साँवलिया जी (मण्डफिया) के लिए आपको चित्तौड़गढ़ उदयपुर के बीच चलने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर भादसौड़ा चौराहा (सांवलिया जी चौराहा) पर उतर कर बस और टेक्सी हर 15 मिनट में मिल जाती हैं।
अगर आप रेल से श्री साँवलिया जी ( मण्डफिया) आना चाहते है तो श्री सांवलिया सेठ मंदिर का नजदीकी रेलवे स्टेशन चित्तौड़गढ़ से 40 KM, निम्बाहेड़ा से 40 KM, कपासन से 35 KM और उदयपुर (राज0) स्टेशन से 80 KM है । यह रेलवें स्टेशन भारत के मुख्य रेल मार्ग से जुड़े हुए हैं। यहां से आप बस और टेक्सी द्वारा श्री साँवलिया जी, (मण्डफिया) पहुंच सकतें है ।
अगर आप हवाई जहाज से श्री साँवलिया जी ( मण्डफिया) आना चाहते है तो श्री सांवलिया सेठ मंदिर का नजदीकी हवाई अड्डा, डबोक हवाई अड्डा उदयपुर मे स्थित है । यहाँ से आप बस और टेक्सी द्वारा श्री साँवलिया जी, (मण्डफिया) पहुँच सकतें है ।